*अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 24 से*



*देश की चुनिंदा टीमें करेंगी प्रतिभाग, तैयारियां लगभग पूरी*

अयोध्या। उप्र खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयोजन में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में 24 फरवरी से चार दिवसीय अखिल भारतीय पुरुष प्राइजमनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित एक दर्जन टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के मैच दूधिया रोशनी में भी खेले जाएंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व आयोजन सचिव चंचल मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 12 प्रमुख टीमें पंजाब पुलिस, राजस्थान एकादश, बीईजी रूड़की, एयरफोर्स बंगलुरु , इंडियन नेवी दिल्ली, एनईआर गोरखपुर, एलपीएन क्लब दिल्ली, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर ( साईं) कुरुक्षेत्र, सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, जाट रेजिमेन्ट बरेली, कंबाइंड हॉस्टल उप्र तथा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ प्रतिभाग करेंगी।  आरएसओ ने बताया कि प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख नकद तथा उप विजेता टीम को एक लाख नकद जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घघाटन 24 फरवरी को सायं चार बजे प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 27 फरवरी को होगा। मुख्य अतिथि  सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि वॉलीबॉल संघ के अवैतनिक सचिव सुनील तिवारी होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने