प्रधानमंत्री ने सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ-2023 के समापन कार्यक्रम में
वीडियो संदेश के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

खेल का मैदान हो या जीवन का मैदान, हार-जीत हमेशा
लगी रहती है, ज्ञान और अनुभव सबसे बड़ी पूंजी: प्रधानमंत्री

भारत को दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्टिंग पावर बनाने के लिए हमें
नये-नये तौर तरीके ढूंढने होंगे, नई व्यवस्थाओं का निर्माण करना होगा

खेलो इंडिया के साथ-साथ फिट इंडिया और योग जैसे अभियान आगे बढ़ रहे

खेलो इंडिया मूवमेण्ट के तहत खेल सुविधाओं के
साथ-साथ ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जा रहा

सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ बहुत ही सुन्दर, सराहनीय और प्रेरणा
देने वाली पहल, स्थानीय स्तर पर निरन्तर खेल प्रतियोगिताएं होती रहें

सांसद खेल महाकुम्भ वह मजबूत नींव जिस पर
भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा

छोटे-छोटे शहरों में स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं के निर्माण पर जोर, गोरखपुर में रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम निर्मित, गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए 100 से ज्यादा खेल मैदान बनाए गये, चैरी-चैरा में ग्रामीण मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान से पूरे देश में
खेल के प्रति युवाओं के मन में नई जागरूकता पैदा हुई: मुख्यमंत्री

आज अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के खिलाड़ी अधिक संख्या में प्रतिभाग
कर रहे, अधिक संख्या में मेडल प्राप्त कर देश के गौरव को बढ़ा रहे

अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधी भर्ती
के माध्यम से प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में सेवा का अवसर दिया जा रहा

हर गांव में खेल के मैदान, ब्लाॅक स्तर पर
मिनी स्टेडियम, जनपद स्तर पर स्टेडियम बनाये जा रहे

लखनऊ: 16 फरवरी, 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज जनपद गोरखपुर में सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ-2023 के समापन अवसर पर अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रधानमंत्री जी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इस प्रतियोगिता में बहुत मेहनत की है। कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी, कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। खेल का मैदान हो या जीवन का मैदान, हार-जीत हमेशा लगी रहती है। अगर आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं, आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है, ज्ञान अर्जन किया है तथा अनुभव प्राप्त किया है, यही तो सबसे बड़ी पूंजी है। आपकी यही खेल भावना भविष्य में आपके लिए सफलताओं के दरवाजे खोलेगी।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुश्ती, कबड्डी, हाॅकी जैसे खेलांे के साथ-साथ चित्रकारी, लोकगीत, लोकनृत्य और तबला एवं बांसुरी वादन आदि के कलाकारों ने भी भाग लिया है। यह बहुत ही सुन्दर, सराहनीय और प्रेरणा देने वाली पहल है। प्रतिभा चाहे खेल की हो या फिर कला या संगीत की, उसकी भावना और उसकी ऊर्जा एक जैसी ही होती है। खासकर जो हमारी भारतीय विधाएं व लोक विधाए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने की नैतिक जिम्मेदारी भी हम सब पर है। उन्होंने कहा कि रवि किशन जी खुद ही इतने प्रतिभावान कलाकार हैं, इसलिए स्वाभाविक है वो कला की अहमियत को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अगर भारत को दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्टिंग पावर बनना है, तो उसके लिए हमें नये-नये तौर तरीके ढूंढने होंगे। नई व्यवस्थाओं का निर्माण करना होगा। सांसद खेल महाकुम्भ ऐसा ही एक नया मार्ग है, नयी व्यवस्था है। खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरन्तर खेल प्रतियोगिताएं होती रहें। लोकसभा स्तर पर इस तरह की प्रतियोगताएं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारती हैं साथ ही, पूरे क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब गोरखपुर में खेल महाकुम्भ हुआ था तो उसमें लगभग 18 से 20 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस बार यह संख्या बढ़कर करीब 24 हजार से 25 हजार हो गई है। इनमें से करीब 09 हजार तो बेटियां भी हैं। हजारों की संख्या में ऐसे युवा हैं, जो किसी छोटे गांव व छोटे कस्बे से आये हैं। सांसद खेल प्रतियोगिताएं किस तरह युवा खिलाड़ियों को नये अवसर देने का नया प्लेटफाॅर्म बन रही हैं। पहले गांव देहात में होने वाले मेलों में खेलकूद होते थे। अखाड़ों में भांति-भांति के खेल कराये जाते थे, लेकिन समय बदला और यह सारी पुरानी व्यवस्थाएं धीरे-धीेर कम होने लगी। विगत दो-तीन दशकों में भारत में न तो खेल सुविधाए बढ़ीं और न ही नई खेल व्यवस्थाओं को आकार मिला था।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि खेल की दुनिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने लाने में सांसद खेल महाकुम्भ की बड़ी भूमिका है। आज देश में सैकड़ों सांसद ऐसे खेल महाकुम्भ का आयोजन करा रहे हैं और बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। इन प्रतियोगिताओं से आगे बढ़कर कई खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। आपमें से भी ऐसी प्रतिभाएं निकलेगी जो आगे चलकर ओलम्पिक जैसे अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए मेडल जीतेगीं। सांसद खेल महाकुम्भ वह मजबूत नींव है जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि खेल महाकुम्भ जैसे आयोजन के साथ ही छोटे-छोटे शहरों में स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं के निर्माण पर जोर है। गोरखपुर का रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम इसका एक बड़ा उदाहरण है। गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए 100 से ज्यादा खेल मैदान बनाए गये हैं। चैरी-चैरा में ग्रामीण मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है। खेलो इंडिया मूवमेण्ट के तहत दूसरी खेल सुविधाओं के साथ-साथ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इस साल के बजट में खेल के लिए कई प्राविधान किये गये है। वर्ष 2014 की तुलना में खेल मंत्रालय का बजट अब लगभग तीन गुना है। आज देश में अनेक आधुनिक स्टेडियम बनाए जा रहे हंै। टारगेट ओलम्पिक पोडियम (टाॅप्स) जैसी योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए लाखों रुपये की मदद की जा रही है। खेलो इंडिया के साथ-साथ फिट इंडिया और योग जैसे अभियान भी आगे बढ़ रहे है। अच्छे पोषण के लिए मिलेट्स अर्थात् मोटे अनाज पर जोर दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप सभी को इन अभियानों से जुड़ना है। देश के इस मिशन को लीड करना है। आज ओलम्पिक से लेकर दूसरे बड़े टूर्नामेंट में जिस तरह से भारत के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हंै, इस लीगेसी को आप जैसे युवा खिलाड़ी ही आगे बढ़ायेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इसी तरह चमकेंगे और अपनी सफलताओं की चमक से देश का नाम रोशन करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ-2023 के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान से पूरे देश में खेल के प्रति युवाओं के मन में एक नई जागरूकता पैदा हुई है। फिट इंडिया मूवमेण्ट ने इसे एक नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। आज सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ के माध्यम से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खेल की विभिन्न प्रतियोगिताआंे से अपने छात्र-छात्राओं, युवाआंे को जुड़ते हुए देखते हैं, तो नये भारत और सशक्त भारत की तस्वीर देश के सामथ्र्य को सबके सामने प्रस्तुत करती हुयी दिखाई देती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेण्ट ने पूरे देश में आम युवा के मन एक नई जागरूकता पैदा की है। इसी का परिणाम है कि आज अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं-ओलम्पिक, एशियाड, काॅमनवेल्थ या विश्व चैम्पियनशिप इत्यादि में भारत का खिलाड़ी ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करता है और अधिक संख्या में मेडल प्राप्त करके देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य करता है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने इस दिशा में अच्छा प्रदर्शन किया है। विगत 06 वर्षों में प्रदेश में इस दिशा में अच्छे प्रयास किये गये हंै। खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हर गांव में खेल का मैदान हो इस दिशा में प्रयास हो रहा है। ब्लाॅक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर स्टेडियम की स्थापना हो, इसके लिए कार्यवाही चल रही है। गांव में खेल के मैदान के साथ-साथ ओपन जिम के निर्माण हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भी अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्पोट्र्स काॅलेज में जो बच्चे वहां पर रहकर अध्ययन करते हैं, उन्हें अनेक प्रकार की सुविधाएं दी गयी हैं। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी अनेक प्रोत्साहन की व्यवस्था की गयी है। सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों के लिए आरक्षण का विशेष प्रविधान किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में सेवा का अवसर दिया जा रहा है। राज्य सरकार इसके माध्यम से खेल प्रतियोगिताओं व खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता गांव-गांव में खिलाड़ियों की एक नई पौध खड़ी कर रही है। संसदीय क्षेत्र में हमारे पास 05 हजार से लेकर 07 हजार तक अलग-अलग श्रेणी के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। यही खिलाड़ी जब आगे जायेंगे, तो मण्डल व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदार बन पायेंगे। युवा कल्याण विभाग की ओर से युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के माध्यम से हर गांव में युवाओं को स्पोर्टस किट भी उपलब्ध करायी जा रही है। हजारों गांव में स्पोट्र्स किट उपलब्ध करायी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर प्रकार का सहयोग करेंगी। उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं से अपील की कि वे बढ़-चढ़ कर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। हर खेल हमें कुछ नया करने तथा सीखने की प्रेरणा देता है। युवा खेल व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए अपने आप को समर्पित करें।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सफाई वाहनांे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की गति की ओर तीव्रता के साथ बढ़ रहा है। नये आयाम और नई योजनाओं के साथ कैसे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हो इस दिशा में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होकर कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री नवनीत सहगल, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने