राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग पर कैला देवी मंदिर के निकट स्थित ऋषि सत्संग भवन में श्रीअवध धाम गुरु कृपा ट्रस्ट के द्वारा श्रीअवध धाम मंदिर व आश्रम का द्विदिवसीय वार्षिक महोत्सव 16 से 17 फरवरी 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।साथ ही ट्रस्ट के द्वारा भागवत विद्यालय एवं सत्संग भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी प्रख्यात संतों व धर्माचार्यों के पावन सानिध्य में किया जाएगा।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीअवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष पंडित दाऊजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव में 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे ठाकुर श्रीअवध बिहारी सरकार का पंचामृत से अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन - अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात उनकी विशेष आरती होगी।
सायं 7 बजे से सुप्रसिद्ध भजन सम्राट महावीर शर्मा की भजन संध्या होगी। 
17 फरवरी को प्रातः 8 से 10 बजे तक बाबाबिहारी शरण महाराज के द्वारा हरिनाम संकीर्तन होगा। तदोपरांत 10 से 12 बजे तक सन्त-विद्वत सम्मेलन होगा।जिसमें महामण्डलेश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, श्रीमज्जगदगुरू द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज, श्रीमज्जगदगुरू पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज,
श्रीमज्जगदगुरू द्वाराचार्य श्रीनाभापीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज, प्रख्यात संत विनोद बाबा महाराज (बरसाना), संत शिरोमणी दयानन्द सरस्वती महाराज, महंत अरुण दास महाराज (हरिद्वार), प्रेम मन्दिर (पानीपत) की कांता देवी महाराज एवं पानीपत के भागवत रसिक पंडित राधे राधे महाराज आदि के अलावा प्रमुख धर्माचार्य भी भाग लेंगे।साथ ही ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा श्रीअवधधाम मन्दिर व आश्रम के परमाध्यक्ष दाऊजी महाराज को "सनातन गौरव" की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।महोत्सव का समापन सन्त-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा एवं वृहद भण्डारे के साथ होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिगलानी, उपाध्यक्ष राधेश्याम माटा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बिरमानी, महामंत्री वेदप्रकाश पाराशर, संयोजक रमेश खन्ना एवं सुभाष अनेजा आदि ने सभी भक्तों व श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने