जौनपुर। शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते 164 बच्चों का भविष्य एक शिक्षक के सहारे
मुंगराबादशाहपुर नगर के सिपाह मोहल्ले में एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। हैरत की बात है कि जहां बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार विभिन्न अभियान चलाकर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है वहीं मुंगराबादशाहपुर नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा विभाग के अनदेखी के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय और चौपट कर रहा है हैरानी की बात यह है कि बीएसए को जानकारी होने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
बताते चलें कि जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही से 164 बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता दिख रहा है और एक शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल चल रहा है यह लापरवाही पिछले कुछ सालों से हो रहा है और हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को जानकारी होने के बाद भी उन्होंने आज तक उक्त जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की और न ही कोई ठोस कदम उठाए गए। जिससे बच्चों की विभिन्न विषयों की पढ़ाई अवरुद्ध हो रही है और उनका भविष्य चौपट भी हो रहा है। स्कूल की आठ कक्षाओं में 164 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं उनको हर सभी विषयों को पढ़ा पाना एक शिक्षक के बस की बात नहीं है और मानक के अनुसार यहाँ नौ शिक्षकों की नियुक्ति होना चाहिए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजमणि ने बताया कि विद्यालय में 164 बच्चे हैं और मार्च 2019 से किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है और बच्चों की संख्या के हिसाब से नौ शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। यह सारी बातें एबीएसए और बीएसए को भी बताई गई है लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं और न ही शिक्षकों की कमी आज तक पूरी नहीं हुई है। वहीं अब शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण बच्चों का भविष्य अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और पिछले तीन सालों से विद्यालय एक ही अध्यापक के भरोसे चल रहा है। विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी पूरी न होने के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है और एक शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने का काम कर रहे और उन्हें अकेले ही संभालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह अकेले एक अध्यापक के बस की बात नहीं है। विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है और अभिभावकों का कहना है कि एक ही शिक्षक सभी विषयों को कैसे पढ़ा पाएगा। स्कूल में नियुक्त शिक्षक ज्यादातर समय कामकाज मध्यान्ह भोजन की देखरेख में निकल जाता है और वह अकेले कहाँ तक इतने बच्चों को संभाल पाएंगे। इस संबंध में बीएसए जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। लेकिन कब होगा इसका जवाब नहीं दे पाए और बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों ने चिंता जाहिर की है फिलहाल यह सब भविष्य के गर्त में है.?
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know