औरैया // जनपद में पीएमश्री योजना में चयनित 14 परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराकर उच्चीकृत किया जाएगा इन विद्यालयों में दो करोड़ रुपये से सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी विद्यालयों में कंप्यूटर व विज्ञान की प्रयोगशाला बनाई जाएगी केंद्र सरकार ने परिषदीय विद्यालयों की भौतिक अवस्थापना सुविधाओं को उच्चीकृत करने के लिए पीएमश्री योजना चलाई है इसमें विद्यालयों का चयन तय मानकों के आधार पर किया गया है। प्रत्येक चयनित विद्यालय में जरूरी निर्माण और अन्य कार्यों पर दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं योजना में जनपद के 189 विद्यालयों ने आवेदन किया आवेदनों के सत्यापन के बाद जनपद के औरैया, अजीतमल, भाग्यनगर, अछल्दा, एरवाकटरा, बिधूना व सहार ब्लॉक के 2-2 विद्यालयों का चयन किया गया है ब्लॉक वार पीएमश्री योजना में चयनित विद्यालय
यूपीएस पुर्वा काला कंपोजिट, यूपीएस गुलरिहा कंपोजिट - सहार, यूपीएस सबहद कंपोजिट, यूपीएस भटौली कंपोजिट - बिधूना, यूपीएस मिहौली कंपोजिट, पीएस शहाब्दा - औरैया, यूपीएस कंचौसी कंपोजिट, यूपीएस नगला जय सिंह कंपोजिट - भाग्यनगर, यूपीएस भीखेपुर कंपोजिट, पीएस नवीन नगर अटसू - अजीतमल, यूपीएस ग्वारी कंपोजिट, यूपीएस बघईपुर कंपोजिट - अछल्दा, पीएस कुदरकोट, पीएस नगला वैश्य - एरवाकटरा इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, बच्चों के लिए खाने की मेज, शौचालय का उच्चीकरण कक्षों का निर्माण सहित कई अन्य कार्य होंगे वहीं बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि फिल्हाल जनपद के सात ब्लॉकों से दो-दो परिषदीय विद्यालयों का चयन हुआ है इन विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जाएंगे और बेहतर विद्यालय बनाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know