राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।वृन्दावन।मथुरा-रोड स्थित बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में उपलब्ध मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए नेत्र सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला की शुरुआत की गयी है।जिसका उद्घाटन अतिशीघ्र ही होने वाला है।
जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टेन राजीव मिश्रा ने बताया है कि नेत्र सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त)के कर कमलों द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2023 को अपरान्ह 12:30 बजे फीता काट कर किया जाएगा।
कैप्टन राजीव मिश्रा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप-सभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक, बृजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, सांसद प्रतिनिधि पंडित जनार्दन शर्मा, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, बृज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा, बीएचआरसी के महाप्रबन्धक संजय शर्मा,श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नेटवर्क के प्रयोगशाला विभागाध्यक्ष डॉ. अर्पण गाँधी, शांतनु दास गुप्ता, डॉ. आशीष सक्सेना एवं डॉ. आशीष झा आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति विशेष रहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. उमंग माथुर (नई दिल्ली) द्वारा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know