राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी)के तहत जिला अस्पताल सभागार में शनिवार कोजिला चिकित्सालयके कर्मचारियों ने 100 क्षय रोगियों को गोद लिया |इस मौके पर सांकेतिक रूप से 10 क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान की गयी |
इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंहने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को साल 2025 तक क्षय रोग से मुक्त करने का संकल्प लिया है | इसी क्रम में राज्यपालने क्षय रोगियों को गोद लेने कीपहल की है | क्षय रोगियों को गोद लेने का उद्देश्य बेहतर पोषण प्रदान करने के साथ ही भावनात्मक सहयोग देना है |
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि क्षय रोगियों को नियमित दवा सेवन के साथ संतुलित एवं पौष्टिक आहार का सेवन बहुत जरूरी होता है | गंभीर या मध्यम रूप से कुपोषित या इलाज के दौरान वजन के लगातार कम होने से दवा का शरीर पर सही तरह से असर नहीं होता है | ऐसे में इलाज लंबा चलता है और दोबारा टीबी होने का खतरा होता है | इसलिए इलाज के दौरान कुपोषण को दूर करने और सही तरह से वजन बढ़ाने से रोगी के तेजी से ठीक होने और पूरी तरह से टीबी मुक्त होने में मदद मिलती है |
टीबी का पोषण से गहरा नाता है | टीबी से ग्रसितव्यक्ति को दवाओं के सेवन के साथ प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैटी एसिड, विटामिन और खनिज से भरपूर खाने का सेवन करना चाहिये | संतुलित और पौष्टिक भोजन का सेवन करने से इलाज के पूरा होने के बाद भी दोबारा टीबी होने की संभावना नहीं होती है | आहार में प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफली, दालें, अंडा, दही, दूध, मट्ठा, मांस-मछली आदि को जरूर शामिल करें | इसके साथ ही अनाज, हरी सब्जियां, फलों का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए |
क्षय रोग के मुख्य लक्षण हैं- दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, बुखार आना, बलगम में खून आना, रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन में कमी आना।
गोद लिए गए क्षय रोगी ब्रजेन्द्र कुमार ने पोषण किट पाकर प्रसन्नता जताई और कहा कि मैं इस पोषण किट में दी गई खाद्य सामग्री का सेवन करूंगा और शीघ्र ही ठीक हो जाऊंगा |
इस अवसर पर डॉ महेंद्र कुमार मौर्य, डॉ जे के लाल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ प्रान्जल, डॉ अशोक मुनि नारायण, ,जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्रा, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, टीबी एचआईवी समन्वयक अतुल कुमार, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक के के श्रीवास्तव, अनिल, अमित, राजेश, राहुल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know