कारपोरेशन अध्यक्ष द्वारा बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती एवं बलरामपुर के दर्जनों कैम्पों का निरीक्षण
हर घर का हो वैध विद्युत कनेक्शन, उपकेन्द्र बनें प्राॅफिट सेन्टर
-एम0 देवराज
लखनऊः 07 फरवरी, 2023
प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये विगत 01 फरवरी से चलाये जा रहे केवाईसी अभियान को गति देने के लिये उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम0 देवराज ने बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं गोण्डा जनपदों में भ्रमण किया। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने इन चारों जनपदों के सुदूर क्षेत्रों में आयोजित केवाईसी शिविरों का निरीक्षण किया।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ, देवीपाटन एवं श्रावस्ती (सहेट महेट) की विद्युत व्यवस्था उच्च कोटि की रहे, इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का विकास हो, इसके लिए यहाॅ की विद्युत व्यवस्था बहुत बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपकेन्द्रों को प्राॅफिट सेन्टर बनायें। मुख्य अभियन्ता से लेकर अवर अभियन्ता तक लगातार अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें। उपभोक्ताओं से सम्पर्क करके उनको केवाईसी के लाभ समझाएं कि बिल बकाया व इसके भुगतान, शिकायत निस्तारण, विभागीय योजनायें एवं कैम्पों की पूरी जानकारी तथा विद्युत बाधित होने की जानकारी उन्हें दूरभाष से मिलती रहेगी।
चेयरमैन ने निर्देश दिये हैं कि - विद्युत चोरी रोकने हेतु सर्वाधिक लाइन लाॅस फीडरों को चिन्हित कर वहाॅ प्रभावी रेड डालें। छोटे बकायेदारों या उपभोक्ताओं को परेशान न करें। बड़े बकायेदारों या उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करें। हमारा काम बिजली आपूर्ति, समय से उपभोक्ता को बिल देना तथा जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलना है। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस अभियान में व्यापक सम्पर्क कर हर घर को वैध कनेक्शन दे दिया जाये, यह सुनिश्चित हो कि कटिया संयोजन नियमितीकरण अभियान भी चलाया जाये। उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन लिये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।
उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता को कैंम्प अथवा निगमीय कार्यालयों में प्राप्त नये संयोजन आवेदन प्रपत्रों को झटपट पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य आवेदक द्वारा नहीं किया जा पा रहा है तो निगमीय कार्मिक उसका सहयोग करें। ऐसे आवेदक जिनके विरूद्ध पूर्व की चोरी के प्रकरणों के विरूद्ध लम्बित बकाया अथवा एफआईआर दर्ज हैं उससे इस आशय का घोषणा पत्र प्राप्त कर कि भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा वह उन्हें मान्य होगा संयोजन दे दिया जाये। प्रत्येक गांव, कस्बा, नगर निकाय, तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर प्रत्येक घर एवं मकान को चेक करके यह सुनिश्चित किया जाये कि सबके पास विद्युत संयोजन हो। गार्मियों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिये अभी से तैयारी कर ली जाये। जहाॅ ओवर लोडिंग हो वहाॅ ट्रांसफार्मर बदल दिये जायें। ट्रांसफार्मरों की ओवर हालिंग या जो भी मरम्मत आदि करनी हो उसे मार्च तक हर हाल में कर लिया जाये। अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर रहें। उपभोक्ताओं के फोन उठाये।
उन्होंने श्रावस्ती जनपद के बंजारनपुरवा, लक्ष्मण नगर, भिन्गा, इकौना, धूघरगंज, हरिहरगंज, जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज, तुलसीपुर तथा गोण्डा जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण उपकेन्द्रों इटियाठोक, कर्नलगंज एवं सुभागपुर आदि में आयोजित केवाईसी कैम्पों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्टाफ आफीसर, गोण्डा क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता तथा अनेक वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know