अपने से ज्यादा अच्छा पड़ोसन का अच्छा होना जरूरी है --मदन मोहन वर्मा
0--खेल जीवन का अभिन्न अंग है--यशोदा
0-प्रतियोगिता से बच्चे अपनी प्रतिभा का मूल्यांकन करते हैं---मदनमोहन श्रीवास्तव
0--प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती--अशोक
0--प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा पैदा होती है--विशुनदेव त्रिपाठी
फरेंदा, महराजगंज --शिक्षक समाज का बहुत बड़ा वर्ग है। महानता, योग्यता में बहुत अन्तर है। गांधी, बुद्ध, और मदर टेरेसा महान है। गांधी,मदर टेरेसा,व बुद्ध से समाज की पहचान है। शिक्षा के साथ प्रतियोगिता जरूरी है। उक्त बातें चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आनन्दनगर महराजगंज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करें। गांधी से किताब पैदा होती है। समाज से नफ़रत, घृणा, ईर्ष्या ,व द्वेष खत्म करना ही हमारे शिक्षा की पहचान है। उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा ने गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबसे भले में अपना भला है। अपने से ज्यादा अच्छा पड़ोसन का अच्छा होना जरूरी है। छोटे लोगों से प्रेम करने पर बल दिया। अंत में उन्होंने कहा कि हत्यारा महान नहीं हो सकता, अविष्कारक महान होता है। अंत में उन्होंने बच्चों से जीवन में झूठ न बोलने की शपथ दिलाई।अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार यशोदा श्रीवास्तव ने कहा कि खेल जीवन अभिन्न अंग है। विद्यालय के उपप्रबंधक मदन मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चे अपनी प्रतिभा का मूल्यांकन करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक व अधिवक्ता सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सपा नेता अशोक यादव ने कहा प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लखनऊ उत्तर प्रदेश के फरेंदा तहसील इकाई के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा पैदा होती है। बच्चों को पुरस्कृत होने पर विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक गौरवान्वित होते हैं। सम्बोधन के पूर्व विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किये बच्चों को उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा ने मेडल व विजेता प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के सिविल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव, महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, संतोष जयसवाल,प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र, राजेश सहानी,हरिबहादुर थापा,गुजेश्वर, पुरुषोत्तम, वीरेंद्र तिवारी व पुनीता मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक,शिक्षकाएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know