संवाददाता:- राम कुमार यादव
कल जनपद के 09 स्थानों पर आयोजित होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
876 जोड़ों का सम्पन्न होगा विवाह
बहराइच / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 04 फरवरी 2023 को नगर पालिका परिषद *बहराइच, विकास खण्ड मुख्यालय विशेश्वरगंज, बलहा, नवाबगंज, शिवपुर व फखरपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुण्ठा महसी, परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज व तहसील परिसर मिहींपुरवा (मोतीपुर) के परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति में चयनित 876 जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज एवं परम्परा के अनुसार सम्पन्न होगा*
नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अन्तर्गत चयनित 21, *न.पं. रिसिया के 01, ब्लाक रिसिया के 34 व चित्तौरा के 91, ब्लाक परिसर विशेश्वरगंज में ब्लाक पयागपुर के 12 व विशेश्वरगंज के 20, ब्लाक परिसर बलहा में न.पा.परि. नानपारा के 15 व ब्लाक बलहा के 70, उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुण्ठा महसी में ब्लाक महसी के 175 व तेजवापुर के 100, परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज में न.पं. कैसरगंज के 02, ब्लाक कैसरगंज के 26, जरवल के 19 व हुज़ूरपुर के 14, ब्लाक परिसर नवाबगंज में ब्लाक नवाबगंज अन्तर्गत 31, तहसील परिसर मिहींपुरवा में ब्लाक मिहींपुरवा के 115, ब्लाक परिसर शिवपुर में ब्लाक अन्तर्गत 60 तथा ब्लाक परिसर फखरपुर में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में ब्लाक अन्तर्गत चयनित 69 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know