यह बजट उ0प्र0 की जनता को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने जैसा है.. एमएलसी आशुतोष सिन्हा

वाराणसी। समाजवादी पार्टी से वाराणसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भाजपा सरकार द्वारा पेश किए बजट को जनता को मुंगेरी लाल के सपनों जैसा बताया। उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा सरकार पिछले वित्तीय वर्ष के बजट के सापेक्ष आधा भी खर्च नही कर पाई है। इस वर्ष वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, लेकिन हमें यह जानना जरूरी है कि पिछले बजट में जो पैसे दिए गए थे उसका क्या हुआ?
उदाहरणस्वरूप उ0प्र0 में कृषि विभाग को पिछले वित्तीय वर्ष में 7140 करोड़ का बजट मिला लेकिन उसमे 3110 करोड़ रुपए ही अभी तक खर्च हो पाए।
वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य सरकार पर कुल 4.45 लाख करोड़ का कर्ज था, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 तके करीब 5.65 लाख करोड़ रूपया हो गया। इस ऋण के सापेक्ष प्रति व्यक्ति कर्ज की बात करें तो इस अवधि के दौरान यह ₹18476 से बढ़कर करीब ₹26000 पर पहुँच गया है।
इसमें किसानों की ऋणमाफी, युवाओं के लिए रोजगार, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, प्रेरकों व वित्तविहीन शिक्षकों और प्रशिक्षु अधिवक्ताओं के मानदेय व वयोवृद्ध अधिवक्तों हेतु पेंशन तथा मदरसा शिक्षकों के राज्यांश एवं महँगाई पर रोकथाम हेतु कोई बात नही हुई है। आशुतोष सिन्हा ने कहा यह बजट भी मात्र हवा-हवाई वादों का बजट है, इसमें जिससे सूबे की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला नही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने