*UP Electricity Rate : यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा जोर का झटका, विद्युत दरें बढ़ाने की तैयारी*
*हिन्दीसंवाद न्यूज़/उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड*
*UP Electricity Rate Hike in 2023 :* उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं (Power Bill) को कोहरे के कहर औऱ भयंकर गलन के बीच 440 वोल्ट का झटका लग सकता है.राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दे सकता है.
*प्रीतम प्र.शुक्ला/हिन्दीसंवाद न्यूज़*
UP Electricity Rate Hike in 2023 : उत्तर प्रदेश में भयंकर सर्दी के बीच बिजली (Power Bill) की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर है. लेकिन कोहरे (Cold Wave Alert) के कहर औऱ गलन भरी सर्दी के सितम के बीच उपभोक्ताओं को बढ़ी बिजली दरों (Power Tariff) का झटका जल्द लग सकता है.राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023-24 के वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) और टैरिफ प्रस्ताव दायर करने के लिए बिजली कंपनियों को दो माह का अतिरिक्त मोहलत देने से इनकार कर दिया है. नियामक आयोग के आदेश के बाद पावर कारपोरेशन एआरआर और टैरिफ प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुटा है.जल्द ही आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया जाएगा.
हालांकि बिजली की दरें कितनी बढ़ाई जाएंगी. इससे उपभोक्ताओं पर कितना भार पड़ेगा. सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मानती है या नहीं. यह देखने वाली बात होगी. आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए यह मुश्किल भरा फैसला होगा.
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के 2022-23 के नए टैरिफ की बात करें तो अभी बिजली की दरें ये हैं.
नोएडा एनपीसीएल इलेक्ट्रिसिटी चार्ज
150 किलोवाट प्रति माह - 5.50 रुपये प्रति यूनिट
151-300 - 6 रुपये प्रति यूनिट
301-500 - 6.50 रुपये प्रति यूनिट
500 से अधिक- 6.50 रुपये प्रति यूनिट
(स्रोत :Noida Power Company Limited)
इसके अलावा हर किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज भी वसूला जाता है. यह प्रति किलोवॉट प्रति माह के लिए 110 रुपये है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आवासीय, कृषि औऱ व्यावसायिक प्रापर्टी पर पिछली बार बिजली की दरों मे 12 से 15 फीसदी का इजाफा किया था. लेकिन 4.28 फीसदी रेगुलेटरी सरचार्ज हटा लिया गया था. इससे बढ़ोतरी की प्रभावी दरें 7 फीसदी के आसपास थीं. शहरी बिजली उपभोक्ताओं की दरें 4.90 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 5.50 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई थीं. जबकि 151 से 300 यूनिट तक संशोधित दरें 5.40 प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया था.301 से 500 यूनिट तक ये बिजली दरें 6.20 रुपये से बढ़ाकर 6.50 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई थीं. जबकि 500 से ज्यादा यूनिट के उपभोग पर ये दरें 7 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई थी.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know