औरैया // पुलिस अधीक्षक आवास के पास बनी कांशीराम कालोनी में गुरुवार रात खंभे से केबिल जोड़ रहे युवक की HT लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई परिजन ने पड़ोस के दो लोगों पर जबरन केबिल जुड़वाने का आरोप लगा तहरीर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है।
कांशीराम कॉलोनी निवासी दीपक कुमार (25) पुत्र स्व. प्रेमचंद डोसा की दुकान लगाता था गुरुवार रात वह पड़ोस के दो युवकों के कहने पर घर से कुछ दूर लगे एचटी लाइन के खंभे पर चढ़कर केबिल जोड़ने लगा तभी संतुलन बिगड़ने पर वह करंट की चपेट में आ गया तेज झटका लगने से वह नीचे आ गिरा नीचे मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की मां व बहन लक्ष्मी ने पड़ोस के दो लोगों पर उसे जबरन खंभे पर चढ़वाने का आरोप लगा तहरीर दी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आरोप पर जांच शुरू की है मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई बिजली के बारे में कुछ नहीं जानता था कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मां गिरजादेवी की तहरीर पर मोहल्ले के छोटे खां, रियाज खां व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है बिजली विभाग ने बिजली बिल का बकाया होने पर कुछ माह पहले कांशीराम कालोनी के लोगों के मेन लाइन से केबिलें काट दीं थीं इसके बाद से लोग चोरी छिपे कटिया डालकर बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार की रात दीपक से भी कुछ लोेगों ने तार जोड़ने के लिए कहा वह सीढ़ी लगाकर खंभे से केबिल जोड़ रहा था तभी करंट की चपेट में आने से हादसा हुआ है दीपक की बहन लक्ष्मी ने बिलखते हुए बताया कि पिता के न होने पर भाई के ऊपर घर की जिम्मेदारी थी दीपक किसी तरह डोसे की दुकान से घर की जिम्मेदारी उठा रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know