*Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद शृंगार गौरी मंदिर से जुड़े 7 मामलों में आज अहम सुनवाई, हिन्दू और मुस्लिम पक्ष की निगाहें टिकीं*
हिन्दीसंवाद न्यूज़/उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद शृंगार गौरी मंदिर से जुड़े 7 मामलों में गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो रही है. ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग मिलने का मामला भी हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
प्रीतम प्र.शुक्ला/हिन्दीसंवाद न्यूज़
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े सात मामलों की सुनवाई गुरुवार को वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद शृंगार गौरी मंदिर केस से जुड़े 7 मामलों की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट (महेंद्र कुमार पाण्डेय) की अदालत में होगी. भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह ने अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग की है.अविमुक्तेश्वर भगवान की ओर से दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता खजुरी निवासी अजीत सिंह की प्रार्थना पत्र पर भी आज ही सुनवाई तय की गई है. माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद सुनवाई हो सकती है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know