मीरजापुर में विंध्याचल धाम में मंगलवार को देर शाम पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विंध्य कारीडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एक बार फिर तेजी सेे निर्माण के बीच गुणवत्ता पूर्ण कार्य पर जोर दिया। प्रशासनिक भवन में बैठक कर उन्होंने मजदूरों व मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि तय समय पर कॉरीडोर का कार्य पूरा करने के लिए बातचीत की जा रही है। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण संजय कुमार, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, कारीडोर कार्य के मुख्य कांट्रैक्टर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know