अपमिश्रण खाद पदार्थो पर अंकुश के लिए जिले में आयोजित होगा ईट राइट मेला
बहराइच 02 जनवरी। मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं शासन के निर्देश के क्रम में मिलावटी, संक्रमित, दूषित अशुद्ध खाद पदार्थो के विक्रय पर अंकुश लगाये जाने तथा खाद पदार्थो के उपभोग के प्रति आम जन में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, प्रमुख मेलों, प्रदर्शनी में आईईसी कार्यक्रम में ईट राइट इण्डिया स्टाल लगाये जाने के लिए जनपद स्तरीय ईट राइट मेला के सफल आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शासन की मंशानुसार जनपद स्तरीय ईट राइट मेला आयोजन के सम्बंध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समय से तैयारी पूर्ण कर भव्य ईट राइट मेले का आयोजन किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ.पी. चौधरी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ संजय खत्री, उप निदेशक कृषि डॉ टी.पी. शाही, अधि.अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, पीओ डूडा संजय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्या, मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, खाद सुरक्षा अधिकारी विवके कुमार, राघवेन्द्र प्रताप वर्मा व अभिषेक वर्मा, उद्यमी कूलभूषण अरोड़ा, रेस्टोरेन्ट संचालक अभिलाष श्रीवास्तव, दिनेश सोनी, अमरीश सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know