*जन सांस्कृतिक एवं समाज विकास संस्थान ने योगा छात्राओ को सर्टिफिकेट दिया गया*
बहराइच (ब्यूरो)प्रदेश व टेक सत्यम योगा इंस्टिट्यूट बहराइच उत्तर प्रदेश संयुक्त तत्वाधान में 10 दिसंबर को आयोजित हुये जनपद स्तरीय योगा चैंपियनशिप में में प्रति भाग लेने वाली( लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कल्याण विभाग व श्रम विभाग द्वारा संचालित) विहान बालिका आवासीय विद्यालय की तरफ से 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था उन सभी छात्राओं को संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट वितरण किया गया।जिसमे जूनियर स्तर में जनपद स्तर में स्कूल की तरफ से प्रथम स्थान पर दिशा पाठक व दूसरे स्थान पर सोनम वर्मा थी । इसमें संस्थान की तरफ से अध्यक्ष जसवीर सिंह ने योगा के महत्व के बारे में बताए एवं संस्थान के विजन के बारे में भी बताया।संस्थान आगे योगा के नए अवसर लाने वाली है जिसे समाज में योगा को लेके जागरूकता आए एवं सभी योग करके समाज स्वस्थ रहने का संदेश दे साथ में कोषाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार पांडेय ने भी योग के महत्व के बारे में बच्चो को अवगत करवाया व टेक सत्यम योगा उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर सत्यम सिंह ने सर्टिफिकेट का वितरण किया कोषाध्यक्ष ने बच्चो को नए साल 2023 की बधाई देते कहा जन जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान आप बच्चो के लिए सरकार के द्वारा जो भी योजनाए चलाइ जा रही है। आप तक पहुंचे हर संभव प्रयास किया जायेगा,टेक सत्यम के डायरेक्टर सत्यम सिंह ने योग के फायदे और आने वाले समय में योग के द्वारा आप अपना कैरियर बना सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी सत्यम सिंह द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की वार्डन प्रिया प्रसाद,नेहा अस्थाना श्रद्धा,भू रत्नप्रभानिधि मिश्रा,प्रियंका श्रीवास्तव,संजीव कुमार वा छात्राएं मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know