जौनपुर। स्कूल के सामने टूटी पुलिया का गड्ढा दे रहा हादसों का न्यौता
छोटे बच्चे उसमें गिरकर हो सकते हैं घायल
बरईपार,जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय रामपुर सहिजदपुर में स्कूल के सामने ही टूटी पुलिया के पास एक बड़ा गड्ढा बन गया है। जिससे गड्ढे में पानी डूबा रहता है और निकास की नाली का पानी भी वहीं आकर जमा होता है।
स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं,जो कभी भी गड्ढे में गिर सकते हैं। पुलिया को ढका नहीं गया है वैसे ही खुला गड्ढा टूटी पुलिया किसी भी अनहोनी हादसे का निमंत्रण दे रहा है। अपराध निरोधक कमेटी तेजी बाजार के महामंत्री ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस गड्ढे के बारे में शिकायत किया। लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक रेंग नहीं रही है। इस संबंध में जब मछलीशहर खण्ड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा सारी जिम्मेदारी हमारी नहीं होती है। यह कार्य ग्राम प्रधान का है। देखना है कब तक पुलिया सही हो पाती है गांव के लोगों कहना है कि टूटी पुलिया के गड्ढा डर हमेशा सताता रहता है। कहीं कोई बच्चा गिर ना जाए। प्रशासन को एक गड्ढेनुमा पुलिया को सही करवाने में नाकाम साबित हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know