अयोध्या,
चौक घंटाघर का होगा सौंदर्यकरण और हटेगा अतिक्रमण ।
अतिक्रमण और बदइंतजामी से बेहाल चौक घंटाघर के दिन अब बदलने वाले हैं। यहां स्थित चार मुगलकालीन दरवाजों का सौंदर्यीकरण करके इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है। इसके लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल ने नगर निगम को इस क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। चौक घंटाघर शहर का मुख्य स्थल है । यहां पर शहर के किसी भी तरह आने जाने के लिए रास्ते हैं यानी चौंक घंटाघर पर चहुंमुखी चार रास्तों पर चार विशालकाय दरवाजे बने हुए हैं। इन दरवाजों पर बेहद अतिक्रमण होने, यहां दुकानें लगने के कारण यहां का रास्ता बेहद संकरा हो गया है। इस वजह से यहां दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। इस क्षेत्र में चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध होने के बावजूद हालात बेहद खराब हैं। यदि कहीं से कोई एक चौपहिया वाहन यहां आ जाता है तो जाम लगना तय है। यही नहीं, सारी अयोध्या जब सज संवर रही है तो गुलाबबाड़ी के करीब चौक और यहां के ऐतिहासिक दरवाजों की दुर्दशा पर्यटकों के लिए ठीक नहीं है। यह देखकर अब मंडलायुक्त गौरव दयाल ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने नगर आयुक्त से यहां वैध और अवैध दुकानें चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा डीएम नितीश कुमार ने एडीए से इन इमारतों के सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट तैयार करने को भी कहा है। यदि यह योजना सफल रही तो आने वाले कुछ महीनों में यह इलाका भी चमकता नजर आएगा। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि घंटाघर के पास दरवाजे ऐतिहासिक हैं। वहां अतिक्रमण दिखाई देता है। इसलिए वहां वैध व अवैध दुकानों के परीक्षण के निर्देश नगर आयुक्त को दिए गए हैं। इसके अलावा यहां सौंदर्यीकरण कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know