संवाददाता की रिपोर्ट

अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखंड जहांगीरगंज अन्तर्गत 
ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार में ऋषभ उर्फ मोनटी ने जन्मदिन पर केक काटकर मनाया जन्मदिन।
मामला ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार ऋषभ उर्फ मोनटी पिता भास्कर कुमारअम्बेडकरनगर जनपद निवासी हैं। आपको बता दें कि जब इस जन्म दिन के बारे मे पूछा गया तो ऋषभ उर्फ मोनटी ने बताया कि आज के दिन मेरी उम्र 13 वर्ष पुरा कर चुके हैं जन्मदिन अनोखे अंदाज से मनाने की ठाने।
वही गांव व रिश्तेदार 
सैकड़ों लोगों की भीड़ डीजे पर बजता गाना और केक के सामने खड़े हो कर ऋषभ उर्फ मोनटी ने काटा केक। जन्मदिन के कार्यक्रम के सहयोगी इनके बड़े पापा सुधाकर कुमार ने कहा कि हमारे परिवारजनो सहयोग हमारी देख रेख में हुआ यह कार्यक्रम सम्पन्न। उपस्थित लोगों ने उपहार गिफ्ट पैसा आदि सामान दिया और लम्बी आयु होने का आशीर्वाद दिया।
केक कटने के बाद लोग डीजे के गाने के धुन पर डांस करते नजर दिखते लोग। दरअसल, यह नजारा मुबारकपुर पिकार गांव के जन्मदिन के मौके पर बकायदा केक काटा गया और डीजे पर जमकर डांस हुआ। इसमें पूरे गांव व रिश्तेदार दोस्त के लोग भी सम्मिलित हुए। इस अनोखे जन्मदिन के जश्न की चर्चा पूरे गांव में।शनिवार ठंड के मौसम में रात धूमधाम से जन्मदिन मनाया। पूरे गांव को जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया। केक कटवाया और मीठाईया खूब बंटवाया। इस दौरान ''हैप्पी बर्थ डे'' के स्वर गूंजते रहे। इसके बाद सभी को दावत दी ।यह अनोखा जन्मदिन चर्चा का विषय बना रहा। पिछले वर्ष भी मना गया जन्मदिन । इस मौके पर जन्मदिन में हुए शामिल शिवसरन बडे़ पापा सुधाकर कुमार बड़ी मम्मी मालती देवी पापा भास्कर कुमार मम्मी आरती देवी हिमांशु जितेंद्र कुमार रोजगार सेवक गोलू कुमार गोपाल कुमार गुलशन कुमार सेम्पू डेम्पू पप्पू उर्फ इन्द्रेश मास्टर पत्रकार पंकज कुमार बनटी मयंक तन्नू रागनी दुर्गेश अंकित चन्दन प्रशान्त सहित ग्रामीण व रिश्तेदार मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने