उतरौला(बलरामपुर) थाना गैंड़ास बुजुर्ग के गरीब नगर उत्तरडीह मे बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए विवाद में आरोपी द्वारा गला दबाने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे व्यक्ति का मधुपुर तिराहे पर मौत हो गई ।
मृतक की पत्नी रुकसाना ने आरोपी द्वारा किए गए मारपीट के कारण लगी चोट से अपने पति के मौत का कारण बताया है । गांव में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात की गई है । प्रभारी क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जानकारी ली । जानकारी के अनुसार मृतक का नाती व गांव के गब्बर के पुत्र के बीच खेलने के दौरान विवाद हो गया मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी मामला शांत करा कर अपने नाती को लेकर घर आने लगी उसी दौरान मृतक भी पहुंच गया और उसकी आरोपी से कहासुनी व गाली गलौच हो गई जिसके बाद आरोपी ने दौड़ के मृतक को ढकेल कर गला दबा दिया । जिससे मृतक वहां से उठकर तहरीर देने निकल पड़ा मधुपुर तिराहे पर पहुंचने पर मुनि बेहोश होकर गिर पड़ा जिससे स्थानीय लोगों के मदद से उतरौला के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसको मृत देखकर डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया । पुलिस को सूचना मिलने पर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैडास बुजुर्ग लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही आरोपी गब्बर पुत्र मंगली पर गैंड़ास बुजुर्ग थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष गौरव सिंह तोमर ने बताया कि मृतक के पत्नी के तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के स्थानीय थाने की पुलिस तैनात की गई । आरोपी के तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know