औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के जनेतपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में प्रधानाध्यापिका ने संदेह के आधार पर ग्राम प्रधान पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीरजा दुबे ने बताया कि 30 दिसंबर को स्कूल बंद करने के दौरान सभी कमरे, किचिन, कार्यालय, बरामदे में सेंटर लॉक लगाकर गईं थीं इस दौरान विद्यालय का सभी सामान सुरक्षित रुप से रख दिया था बताया कि शासन के आदेश पर 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक विद्यालयों में शीत कालीन अवकाश घोषित किया गया है पांच जनवरी की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे विद्यालय के सामने रहने वाले धर्मेंद्र राजपूत ने फोन करके एक मेज विद्यालय की बाउंड्री के भीतर पड़े होने व सारे कमरे व कार्यालय के खुले होने की सूचना दी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय को पूरी तरह से देखने पर पता चल कि चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से विद्यालय के कमरों व कार्यालय के तालों को खोलकर पांच सीलिंग फैन, एक बैटरा-इनवर्टर, दो स्पीकर, गैस सिलिंडर, 50 किलो गेहूं की बोरी, दो माइक आदि सामान पार कर ले गए बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान विद्यालय की सभी चाबियां ग्राम प्रधान पति राज किशोर उर्फ टिल्लू के पास रहती थीं इसके बाद विद्यालय की चाबी किसी अन्य व्यक्ति को कभी नहीं दी गईं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शक के आधार पर प्रधान पति पर रिपोर्ट दर्ज की गई है जांच की जा रही है जाँच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने