मथुरा।।वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में श्रीरामानंदीय वैष्णव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे अनन्तश्री विभूषित जगद्गुरु स्वामी श्रीरामानंदाचार्य महाराज के दस दिवसीय जयंती महोत्स्व के समापन पर श्रीसिद्ध विनायक रामलीला संस्थान,मथुरा के द्वारा स्वामी आनंद चतुर्वेदी के निर्देशन में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला का अत्यंत मनोहारी व चित्ताकर्षक मंचन किया गया।सर्वप्रथम श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीनाभापीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज व श्रीमहंत अमरदास महाराज ने भगवान श्रीराम, लक्षण एवं माता सीता के स्वरूपों का राजतिलक कर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन किया।साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से ये प्रेरणा मिलती है कि हमें सामर्थ्यवान होते हुए भी मर्यादा में रहना चाहिए।भगवान श्रीराम ने परब्रह्म परमेश्वर होते हुए सभी को एक समान दृष्टि से देखा और सम्मान दिया।जिनके राज्य में सिंह और बकरी एक ही घाट से पानी पीते हो, वही रामराज्य है।
महोत्सव में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,महामंडलेश्वर सच्चिदानंद शास्त्री,पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,संगीताचार्य देवकीनंदन शर्मा,महंत अवधेश दास,श्रीमहंत राघवदास महाराज, महंत जगन्नाथदास शास्त्री,पंडित रमेश चंद्राचार्य, संत रामसंजीवन दास शास्त्री,डॉ. राधाकांत शर्मा,भरत शर्मा, मोहन शर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल,अवनीश शास्त्री,सौमित्र दास,भक्तिमती वृंदावनी शर्मा,पंडित रसिक शर्मा एवं निखिल शास्त्री आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know