जौनपुर। क्षय नियंत्रण तहत पौष्टिक आहार किट वितरण

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर में टी.बी. मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में सक्षम लोगों को आगे आकर इन टी. बी. पेशेंट बीमार लोगों की मदद करनी चाहिए। 

गरीब मरीजों की मदद यह बहुत ही पुनीत कार्य है। समय रहते अगर इसका इलाज पूर्ण कराया जाए तो टी. बी. रोग पूरी तरह समाप्त हो सकता है। टी.बी. पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने वाला रोग नहीं है बल्कि यह हवा के जरिए फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। अध्यक्षता करते हुए डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी हो तो उसे टीवी हो सकती है। टीवी के लिए अपने बलगम की जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र डीएमसी में करवाएं यह जांच पूरी तरह निशुल्क की जाती है। समाजसेवी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि टी .बी. को जड़ से खत्म करने के लिए उसका उपचार पूरा करें।समाजसेवी प्रधानध्यापक सुभाष सरोज ने कहा कि कुछ निर्धन गरीब टीवी पेशेंट हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि सरकार पूरी तरह उनके इलाज में खड़ी है। अजीत कुमार चौहान, इंद्रजीत सूरज मौर्य, ज्योति राजभर, श्याम प्यारी, मनीष सोनी, ठाकुर प्रसाद राय,अतुल श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, रंजना शुक्ला, सुरेश शुक्ला व अमरेश पांडेय इत्यादि लोगों का सहयोग रहा। संयोजक संजय उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने