जलालपुर,अम्बेडकर नगर।सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जलालपुर ब्लॉक से गाजे बाजे के साथ पदयात्रा कर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
बी डी मिश्र संग तहसील प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सीडीपीओ बलराम सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई। शपथ में दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करे,कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे तथा मोबाइल का भी प्रयोग न करे। कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया गया। सड़क अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करके के चलते होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मार्ग दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है। इस मौके पर एसडीएम हरिशंकर लाल,सीओ देवेंद्र कुमार,विपिन कुमार, ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know