करनैलगंज: हत्यारे का अमानवीय कृत आया सामने,रेप के बाद की थी छोटेलाल की हत्या
करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिकरी गांव के पास सोमवार को खेत के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्जकर विधिक प्रकिया तेज कर दी है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक मूकबधिर छोटेलाल के साथ हत्यारे द्वारा दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। दर्ज मुकदमे में मृतक के भतीजे रामबचन पुत्र नक्छेद निवासी सिकरी द्वारा कहा गया है कि मेरे चाचा छोटेलाल गूंगे थे,केवल बातो को समझते थे जिन्हे गांव के रिश्तेदार संजय निवासी हाता गुरसड़ा नौ बजे रात्रि को टहलाने घुमाने के बहाने घर से लेकर चले गये काफी देर तक न लौटने पर काफी तलाश के बावजूद भी वह नहीं मिले। सुबह पता चला कि छोटेलाल मृत अवस्था में पीतांबर के खेत के पास पड़े हैं। जाकर देखा गया तो उनका शव पड़ा था। भतीजे ने उनके साथ दुष्कर्म की संभावना जताते हुए शरीर पर चोट का भी जिक्र किया है।मामले में वादी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 377 व 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
ब्यूरो चीफ गोंडा_ प्रशांत मिश्रा
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know