दरोगा के ऊपर आरोप लगाते हुए बोले पीड़ित पिता _ मुझे फर्जी केस में फसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहे है, कह रहे है मीडिया को खरीद लिए हो ।
जलालपुर,अंबेडकरनगर।
नवजात शिशु की मौत के मामले में पीड़ित पिता द्वारा जिलाधिकारी से लगाई गुहार पर हुए
आदेश पर तहसीलदार और परिजनों की मौजूदगी में मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर नदी घाट पर दफन शिशु के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले बुधवार को आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के खंडौरा गांव निवासी पिंटू के नवजात शिशु की मौत दीपक चाइल्ड केयर अस्पताल वाजिदपुर में हो गई थी। अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाते हुए तत्समय पीड़ित परिवार ने 112 डायल पर सूचना देकर स्थानीय कोतवाली में अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी।किंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौता करा दिया था। दुःखी परिवार ने शिशु के शव को मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित मंजूषा नदी घाट पर दफन कर दिया था। दूसरे दिन पीड़ित पिता द्वारा परिवारीजनों के साथ मृत शिशु को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई थी।डीएम के आदेश पर पुलिस ने दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और शनिवार को नदी घाट से शिशु की शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। रविवार को तहसीलदार धर्मेंद्र यादव और पीड़ित परिजनों की मौजूदगी में कोतवाली और मालीपुर पुलिस ने नदी घाट से शिशु के शव को खोदकर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं शिशु के शव की खुदाई के दौरान मौजुद पीड़ित पिता पिंटू ने कोतवाली के दारोगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दारोगा केस को कमजोर करने और सजातीय अस्पताल संचालक की मदद कर मुझे फर्जी केस में फसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहे है। कह रहे है मीडिया को खरीद लिए हो। अस्पताल संचालक के रिश्तेदार जबरिया दबाव बना रहे है। पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें। मोबाइल नंबर_9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know