उतरौला(बलरामपुर) बारह वर्ष पहले करीब चौदह लाख रुपए से निर्मित पंचायत घर निर्माण में मानक का उल्लघंन किया गया। पंचायत भवन मानक बिहिन होने से उसकी छतों में दरार पड़ गई। दरवाजे खिड़कियां तक नहीं लगाई गई। पंचायत भवन के कुछ हिस्से की दीवार दरक कर गिर चुकी है। भवन निर्माण में मानक का उल्लघंन कर किए गए निर्माण की शिकायत ग्रामीणों व पूर्व प्रधान ने डीपीआरओ समेत विकास खण्ड उतरौला के अधिकारियों से की थी। इस पर अधिकारियों ने स्थलीय जांच की थी लेकिन भवन निर्माण घटिया होने पर आवंटित धनराशि की वसूली निर्माण दाई संस्था से नहीं की गई। पंचायत भवन का निर्माण घटिया होने पर विभाग अब भवन को ध्वस्त कर नया पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव किया है।
विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में पंचायत भवन निर्माण के लिए विकास विभाग ने 2011 में चौदह लाख रुपए आवंटित किया था। उसके आवंटन के बाद निर्माण दाई संस्था ने निर्माण कराया सौंपा गया। निर्माण कार्य में निर्माण दाई संस्था ने जमकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। भवन निर्माण में मानक बिहीन घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने से भवन की छत में दरार पड़ जाने से बरसात में छत का सारा पानी कमरे में भर जाता है। भवन की दीवार का कुछ हिस्सा दरक जाने से गिर गया है। भवन में खिड़की, दरवाजे निर्माण दाई संस्था ने नहीं लगवाया। घटिया व अधूरा भवन निर्माण करके इसके लिए आवंटित धनराशि हड़प लिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण में मानक बिहीन घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत तत्कालीन डीपीआरओ व खण्ड विकास अधिकारी उतरौला को दी। पूर्व ग्राम प्रधान तिलखी बढ़या ने पंचायत भवन के घटिया निर्माण की शिकायत जिलाधिकारी से की।
उसके बाद विकास विभाग ने स्थलीय जांच कराया। उसके बाद विभाग ने भवन खण्डहर हो जाने उसे कंडम घोषित कर दिया। उधर विकास विभाग ने गांव में पंचायत भवन की आवश्यकता को देखते हुए इसे ध्वस्त कर नया पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव दिया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know