वाराणसी के मोहनसराय पुलिस चौकी के पास पंजाब के ट्रक चालक की पिटाई कर बदमाशों ने एक लाख 11 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। ट्रक मालिक ने बुधवार की रात रोहनिया थाने में लूट, मारपीट और धमकी समेत अन्य आरोपों में एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ट्रक मालिक का आरोप है कि रोहनिया व मोहनसराय चौकी पुलिस ने इस मामले में चार दिन तक दौड़ाया।पंजाब स्थित रूप नगर के किरतपुर साहेब थाना अंतर्गत साहपुर बेला निवासी ट्रक मालिक बलबीर सिंह के अनुसार पश्चिम बंगाल से ट्रक पंजाब लौट रहा था। 18 दिसंबर की शाम पांच बजे मोहनसराय पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक पहुंचा था। इस बीच गाड़ी के आगे तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने ट्रक चालक रविंद्र को रोक लिया।युवकों में तीन पुलिस की वर्दी में थे। गाड़ी रुकवाते हुए तलाशी शुरू कर दी। इसके बाद धमकी देकर ट्रक चालक से गाड़ी लेकर मोहनसराय पुलिस चौकी पर ले आए। गाड़ी के सभी कागजात दिखाने के बावजूद पुलिस की वर्दी में रहे तीन युवकों ने ट्रक चालक रविंद्र और खलासी जनरैल सिंह की पिटाई की।
चेकिंग के नाम पर वर्दीधारियों ने ट्रक को रोका, चालक की पिटाई कर लूटे एक लाख रुपये
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know