राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। मथुरा वृंदावन रोड पर टीवी सैंटोरिया के बराबर ब्रज हेल्थ केयर के सामने बल्लभ धाम में एक बहुत पुरानी दर्शनीय स्थली है जहां पुरातत्व ।विभाग का कोई भी ध्यान नहीं है कई बार अवगत कराया गया लेकिन ।अधिकारी कर्मचारी के सर पर जुए तक नहीं रेंगे नगर निगम ने अपना वोट लगाकर कब्जा दिखा दिया है लेकिन बोर्ड लगाने से कुछ नहीं होता इसका रखरखाव भी बहुत जरूरी है यह दर्शनीय स्थल है यहां आपको बताते चलें की प्रथम तल पर 7 द्वार बने हुए हैं जहां पवन पुत्र राम भक्त हनुमान जी विराजमान है द्वितीय तल पर 5 द्वार बने हुए हैं जहां दुष्टों का संहार करने वाली महाकाली विराजमान है और तृतीय तल पर जहां एक द्वार बना हुआ है जहां जल का स्रोत है ऐसी प्राचीन धरोहर पर श्रद्धालु आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं पुरातत्व विभाग को ऐसे प्राचीन स्थलों की देखरेख करनी चाहिए लेकिन लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन उनकी मनमानी के चलते कोई भी ऐसे प्राचीन स्थलों पर उनका ध्यान नहीं है यहां का गेट खुला रहना चाहिए जबकि हर समय गेट बंद रहता है वैसे तो यह संपत्ति पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आती है लेकिन पुरातत्व विभाग इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है यह बावड़ी पर जाने के लिए सही रास्ता बनाएं रोड बनाई जाए लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और इस प्राचीन स्थली के दर्शन कर पुण्य के भागी बने नगर निगम ने तो एक ही रूल अपना रखा है जहां संपत्ति देखी वही अपना वोट लगा दिया इनकी देखरेख करना नगर निगम का काम नहीं खाली कब्जा करना नगर निगम का काम है वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के दावे करते हैं लेकिन शासन प्रशासन को बाबा का नहीं है खौफ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know