जलालपुर,अम्बेडकरनगर।
नगरपालिका की सीमा विस्तार होने के बाद भू माफियाओं की निगाहें तालाबों पर जम गई है। तालाबों को पाटकर कब्जा करने का खेल शुरू हो गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बयान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जलालपुर तहसील कार्यालय के नाक के नीचे से जाफराबाद मोहल्ला से जीजीआईसी तक फैला नकटी गढ़ैया तालाब पर अवैध अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। अवैध निर्माण से लगभग 10 बीघा का तालाब नकटी गढ़ैया सिमट कर लगभग तीन बीघा रह गया है। तालाब पाटने के क्रम में
जीजीआईसी के बगल कई दिनों से रात में तालाब की जमीन पर सैकड़ो ट्राली मिट्टी गिराकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मिट्टी कौन और क्यों गिरा रहा है जब इस बाबत पड़ताल की गई तो एक भू माफिया का नाम सामने आया जिसकी सत्ता में पकड़ के चलते तालाब की जमीन पर मिट्टी पाटकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तालाब की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा जहां माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है । उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना गलत है। नकटी गढ़ैया पर भू माफियाओ द्वारा अवैध मिट्टी पटाई और कब्जा का मामला संज्ञान में आया है।टीम गठित कर पूरे तालाब की पैमाईश का आदेश दिया गया है। पैमाईश में जितना अवैध अतिक्रमण मिलेगा जुर्माना सहित सभी अतिक्रमण को गिराकर नकटी गढ़ैया को मुक्त कराकर पुराने रूप में लाया जाएगा।
तालाब पर अवैध कब्जे में जुटे भू माफिया, सत्ताधारी दल से जुड़ा व्यक्ति शामिल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know