मथुरा ।।जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से 15 जनवरी 2023 को साईं 4:00 लाजपत नगर स्थित कुश्ती हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय जुड़ो खिलाड़ी ईशा धनगर का भव्य स्वागत सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भागवताचार्य पंडित सोनू कृष्ण शास्त्री जी महाराज व अशोक सिंह राजावत अधिवक्ता जी रहे मुख्य अतिथि ने  कहा की मथुरा की महिला खिलाड़ी आज किसी भी क्षेत्र में किसी भी महिला खिलाड़ी से कम नहीं है मथुरा की प्रत्येक महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलना चाहिए जिससे यह मथुरा जनपद का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर सकें कार्यक्रम आयोजक खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया की ईशा धनगर हमारे बड़े भाई श्री पातीराम धनगर की पुत्री हैं जिन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी व यूथ गेम्स में मथुरा जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया है ईशा धनगर का खेलो इंडिया के लिए जूडो खेल में सिलेक्शन हुआ है ईशा धनगर मथुरा जनपद का नाम ओलंपिक में करना चाहती है महिला खिलाड़ी के उत्साह को बढ़ाने के लिए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति व अखाड़ा शिव शक्ति द्वारा उसका सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप महिला खिलाड़ी को पगड़ी, माला ,पटुका, ट्रैक सूट ,स्पोर्ट जूते , व गिफ्ट देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ साथ श्री पातीराम जी का भी स्वाफ़ा, पटुका, माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री बाबूलाल मीणा जी, श्री यशपाल चौधरी जी ,श्री भगवत प्रसाद गौतम जी ,श्री शिवदत्त शर्मा जी ,जय भगवान पहलवान, लक्ष्य पहलवान ,योगेश्वर पहलवान ,शीशपाल पहलवान ,चंदू पहलवान, विष्णु पहलवान, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शशांक शेखर यादव ने किया था ।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने