औरैया // दिबियापुर रेलवे स्टेशन पर खानपान का स्टाल लगाने वाला वेंडर संगम एक्सप्रेस की बोगी से फिसलकर पहियों के नीचे आ गया आरपीएफ ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है फफूंद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात लगभग 11 बजे 14163 अप संगम एक्सप्रेस आकर रुकी प्लेटफार्म पर उतरते समय अचानक एक युवक का पैर फिसल गया और ट्रैक पर आ गिरा। आरपीएफ ने घायल को दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया यहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक की पहचान सहायल क्षेत्र के गांव नरही निवासी विश्राम सिंह (46) पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई मृतक के बेटे दीपक ने बताया कि उनके पिता रेलवे स्टेशन फफूंद पर खानपान स्टाल पर वेंडर थे वह ट्रेन में चपेट में कैसे आए, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है जीआरपी चौकी इंचार्ज जयकिशोर के अनुसार संगम एक्सप्रेस की चपेट में आकर खान पान का स्टाल लगाने वाले एक वेंडर की मौत हो गई।l मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने