ग्राम समाज की भूमि पर जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन करवा कर मालामाल हो रहा ग्राम प्रधान,
संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद नही हो रही कोई कार्रवाई
बहराइच। तहसील नानपारा के रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजीतबोझा गांव के पश्चिम ग्राम सभा की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा जेबीसी मशीन से मिट्टी का खनन बड़े पैमाने पर करवाया जा रहा है। मिट्टी ढोने के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां लगाई गई है। इस अवैध खनन से सरकार का लाखों रुपयों राजस्व का नुक़सान हो रहा है। रंजीतबोझा गांव निवासी जगदीश प्रसाद व रामअधारे गौतम आदि लोगों ने यहां पत्रकारों को बताया कि हमारे ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के ग्राम प्रधान योगेन्द्र कुमार एक खनन माफियाओं से मिलकर गांव के पश्चिम ग्राम पंचायत की कई बीघा भूमि पर जेसीबी मशीन से दिन-रात मिट्टी खनन करवा रहा है।
इस खनन से लाखों रुपये प्रतिदिन प्रधान को लाभ हो रहा है। मिट्टी ढोने में एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों को लगाया गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पहले 6 हजार रुपये बीघा खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी खनन करवा जा रहा था। लेकिन अब खनन माफियाओं ने रेट भी बढ़ा दिया गया है। अब मिट्टी का नया रेट 16 हजार रुपये प्रति बीघा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक ग्राम सभा की कई बीघा भूमि की मिट्टी ग्राम प्रधान द्वारा खनन माफियाओं के हाथ बेचा जा चुका है। जेसीबी मशीन की खुदाई से बहुत बडे़ बडे़ गड्ढे हो चुके हैं।ओवर लोडिंग मिट्टी ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां से चकिया रोड डामर मार्ग कई स्थानों पर बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी है। ट्रैक्टर ट्रालियों पर हो रही ओवर लोडिंग मिट्टी सड़कों पर गिर रही हैं।जिससे धूल उड़ रही है। सड़क के किनारे रहने वाले दुकानदार , घर वाले तथा राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इस थाना क्षेत्र में कई महीनो से खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा है। अभी तक इन क्षेत्रों में हजारों बीघा भूमि को जेसीबी मशीनों से खनन माफियाओं द्वारा खुदवा कर तलाब बनवाया जा चुका है। रंजीतबोझा में ग्राम सभा की भूमि पर चल रहा अवैध खनन के संबंध में रंजीतबोझा के ग्रामीणों ने आज सुबह लगभग 11बजे ही एसडीएम नानपारा को उनके मोबाइल नंबर पर बात कर पूरी जानकारी दिया तो उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैंने तुरंत लेखपाल को मौके पर भेज दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि क्षेत्र के साईंगांव , निधि नगर पोखरा , माधवराम पुरवा , शिवपुर मोहर्निया आदि दर्जनों स्थानों पर हो रहे अवैध खनन माफियाओं के बारे में इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत किया था। परन्तु आज तक खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह प्रतीत होता है कि इन खनन माफियाओं के संबंध किसी बड़े अधिकारी से है इस लिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know