जौनपुर। विनीत बनाए गए दीवानी न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता व बदलापुर तहसील के फिरोजपुर गांव के मूल निवासी एवं दीवानी न्यायालय में क्रिमिनल के अधिवक्ता विनीत शुक्ल को शासन द्वारा शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल नियुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि श्री शुक्ल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के असम प्रदेश में संगठन मंत्री रह चुके हैं। जिले के कई खेल संघों में भी महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। इसके साथ ही अध्यक्ष तलवारबाजी संघ एवं सचिव तीरंदाजी संघ एवं गतका संघ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। श्री शुक्ल के शासकीय नियुक्त होने से दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने श्री शुक्ला को बधाई दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know