नौपेड़वा। विधायक निधि से दिया दो करोड़, छह माह बाद भी नहीं शुरू हुआ काम- लकी यादव
नौपेड़वा,जौनपुर। विधायक लकी यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विद्युत विभाग को छह माह पूर्व अपने विधायक निधि से 2 करोड़ दिया किंतु अभी भी विभाग कहीं भी कार्य शुरू नहीं करवा सका है।
विधायक गुरुवार को नौपेड़वा बाजार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो कहां की प्रदेश का एकमात्र विधायक हूं जिन्होंने अपनी दो करोड़ की निधि को विद्युत विभाग को दे दिया, ताकि क्षेत्र के जर्जर तार खंभे और ट्रांसफार्मर को बदला जा सके। बताया कि अभी 20 दिन पूर्व विभाग के एसी से बात किया तो बताया गया कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। सीडीओ से मिला तो वह पीडी से बात किया तो बताया गया कि हां धन मिल गया है, किंतु सरकारी तंत्र सब अनसुना कर रहा है विधायक ने कहा कि 25 लाख कोरोना से बचाव को नौपेड़वा सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जो पता चला कि बंद पड़ा है। मेरी सोच विधानसभा क्षेत्र में एक हेल्थ एटीएम लगाने की है किंतु तय सीमा ना होने के कारण विकास कार्य कराना संभव नहीं हो पा रहा है। सरकार सदन में कोई कार्य करने की घोषणा करती है तो कहती है कि यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know