बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जिलेभर में गुरुवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी सतीश पंवार बली ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और देश व समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे आदर्श और प्रेरणा सोत्र है। उनके त्याग और बलिदान को कभी भूलाया नही जा सकता। देशभक्ति और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महाराणा प्रताप ने अपने जीवन की हर कठिनाइयों का सामना करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने जमीन पर सो कर तथा घास की रोटी खाकर अपने स्वाभिमान की रक्षा की। सभी को उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know