औरैया // शिकायतों के निस्तारण के लिए अब ग्रामीणों को इधर उधर भागने की समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी समाधान और थाना दिवस की तर्ज पर अब ग्राम चौपाल लगाई जाएगी जनपद के सात ब्लॉकों में तीन ग्राम पंचायतों का चयन होगा बाद में ग्राम पंचायतों की संख्या धीरे धीरे बढ़ा दी जाएगी महीने के प्रत्येक शुक्रवार को चौपाल लगाई जाएगी प्रधान की अध्यक्षता में विकास विभाग के अधिकारी शिकायतों का निस्तारण करेंगे
आईजीआरएस पोर्टल से लेकर समाधान दिवस, थाना दिवस में पंचायतीराज से जुड़ीं समस्याओं की भरमार होती है समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं हो पाता अब पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल से आमजन की समस्या गाँव में ही हल की जाएगी ग्राम चौपाल में प्रधान के अलावा पंचायत सचिव, लेखपाल, एएनएम, शिक्षक, बीट सिपाही, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक भी हमेशा मौजूद रहेंगे मौजूद न रहने वाले सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने