औरैया // किशनी रोड पर स्थित एक मकान में संचालित हो रहे अस्पताल में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक ने छापा मारा छापामारी के दौरान अस्पताल में डॉक्टर एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन करते मिलें अधीक्षक को देखकर डॉक्टर मौके से भाग गए अस्पताल संचालक को अधीक्षक ने कागजात दिखाने के लिए दो दिन का समय दिया है बिना मानक व अधूरे कागजातों पर संचालित अस्पतालों पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है सोमवार को बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा टीम के साथ किशनी रोड पर पहुंचे और एक घर में संचालित अस्पताल में छापा मारा टीम को वहां एरवाकटरा ब्लाक क्षेत्र के बखौटिया गया गांव की रानी देवी नाम की गर्भवती महिला भर्ती मिली, जिसका निजी अस्पताल के डॉक्टर ऑपरेशन कर चुके थे अधीक्षक के आने की जानकारी पर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर कार समेत भाग गए बिना मानक व अधूरे कागजातों पर संचालित अस्पतालों पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है सोमवार को बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा टीम के साथ किशनी रोड पर पहुंचे और एक घर में संचालित अस्पताल में छापा मारा। टीम को वहां एरवाकटरा ब्लाक क्षेत्र के बखौटिया गया गांव की रानी देवी नाम की गर्भवती महिला भर्ती मिली, जिसका निजी अस्पताल के डॉक्टर ऑपरेशन कर चुके थे अधीक्षक के आने की जानकारी पर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर कार सहित फुर्र हो गए।
औरैया :- छापे के दौरान घर में चलता मिला निजी अस्पताल डॉक्टर भागते दिखे।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know