वैभव को बनाया गया शिक्षा मित्र केयर समिति रामनगर ब्लॉक का सहसंयोजक

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकर नगर। शिक्षामित्र केयर समिति अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने शिक्षामित्र केयर समिति रामनगर ब्लॉक के संयोजक रूप किशोर विश्वकर्मा की सहमति से वैभव को शिक्षामित्र केयर समिति रामनगर ब्लॉक का ब्लॉक सह संयोजक नियुक्त किया है। वैभव को शिक्षामित्र केयर समिति रामनगर ब्लॉक का ब्लॉक सह संयोजक नियुक्त किए जाने पर ब्लॉक संयोजक रूप किशोर विश्वकर्मा, आनंद कुमार सिंह, राम वेद ,सुदामा देवी, दीपिका त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सहित जनपद के शिक्षा मित्रों ने खुशी प्रकट की। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने जनपद के शिक्षामित्रों से शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति का सदस्य बनने की अपील किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों को आर्थिक सहयोग ,नामिनी को पेंशन, बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग ,बच्चों को बेसिक शिक्षा प्राप्त करने तक की जिम्मेदारी समिति द्वारा उठाई जा रही है। शिक्षामित्र केयर समिति शिक्षामित्रों के दुख की घड़ी की साथी है। इसलिए सभी शिक्षामित्र शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति का www.scsup.in पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सदस्य बनने का कार्य करें। जिससे सभी शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके व एक दूसरे का सहयोग कर सकें। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने नव नियुक्त ब्लाक सह संयोजक से ब्लाक संयोजक के साथ मिलकर शिक्षामित्र हित कार्य करने की उम्मीद जताई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने