गोंडा-दिनाकं 13.01.2023 को थाना करनैलगंज में नियुक्त आरक्षी आनन्द कुमार की ड्यूटी प्रथमा यू0पी0ग्रामीण बैंक करनैलगंज में बैकं सुरक्षा ड्यूटी लगी थी उसी दौरान एक बुजुर्ग जिनके पैर में जूता/चप्पल नही थे और पर्याप्त सर्दी के कपड़े भी नही पहने थे को आरक्षी आनन्द कुमार ने मानवता और पुलिस जनसेवक की भावना दिखाते हुए निःस्वार्थ भाव से तत्काल नये जूता, मोजा, कम्बल, टोपी आदि दादा जी को दिये।  निःस्वार्थ भाव  किये गये मानवीय कार्य के लिए दादा जी ने पुलिस को बहुत आशिर्वाद व धन्यवाद दिये। पुलिस के उक्त मानवीय कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है।



ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा_प्रशांत मिश्रा
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने