उतरौला(बलरामपुर) परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत स्कॉलर एकेडमी उतरौला में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा सम्बन्धी विचारों को सुना और उन विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम स्कालर्स एकाडमी उतरौला में आयोजित हुआ जिसमें छात्रों के सवालों का जबाब प्रधानमंत्री से लाइव विधायक उतरौला सहित अभिभावकों व छात्रों द्वारा सुना गया।छात्रा अक्सा नसीम ने कहा कि परीक्षा पे कार्यक्रम से विषयो की तैयारी सहित किस प्रकार सफलता हासिल कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े इसका मार्गदर्शन मिला।श्रेया श्रीवास्तव में बताया सफलता के लिये कठिन परिश्रम आवश्यक है कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रेरणा मिली कि हमे अपना शत प्रतिशत योगदान देने की जररूत है।अभय कसौधन ने कार्यक्रम के माध्यम से आने वाली परीक्षा में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।आशीष गुप्ता व औफ अहमद ने कि कार्यक्रम के माध्यम से सफलता का कोई शर्ट कट नही है निरन्तर कड़ी मेहनत होनी चाहियेसकरात्मक सोच ,मेहनत ,लगन के साथ पूरे मनोयोग से लक्ष्य को ओर बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
इस अवसर विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्त,विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह ,रमेश जायसवाल,अभिभावक राम नरेश कौशल,सत्य नारायण,सहित छात्र व छात्रायें उपस्थित रही ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know