गौ आश्रय स्थल न बनने से किसानों की फसल नष्ट कर रहे छुट्टा मवेशी


राम कुमार यादव



बहराइच/ पयागपुर  विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम साहसरावा में गौ आश्रय स्थल न बनने की वजह से किसानों की लहलहाती फसलों को नष्ट करने पर तुले हुए हैं छुट्टा जानवर, जिससे किसानों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है,किसान बेचारे दिन रात मेहनत करके आने खून पसीने से सींच कर अपनी फसल को तैयार करते हैं,लेकिन छुट्टा जानवरो का कोई आश्रय स्थल न होने की वजह से उनकी मेहनत बेकार हो जाती है, जो उनके जीविकोपार्जन का मूल साधन है। गांव के अजीत शुक्ला, गामा ,अयोध्या, ठाकुर प्रसाद ,अनंतराम, सहित कई किसानों ने बताया कि इस पूस की भयंकर ठण्ड  वाली रात में फसलों की रखवाली खेतो में रहकर कर रहा हूं फिर भी फसल बचने की कोई उम्मीद नहीं जग रही है।गांव में पर्याप्त जमीन होने के बावजूद गांव,मे,गौआश्रय स्थान का निर्माण नहीं हो रहा है, जिससे छुट्टा जानवर हरी-भरी फसलों को नष्ट करने में जुटे हैं, परंतु स्थानीय खंड विकास पयागपुर के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे, ग्रामीणों ने साहसरावा,में किसानों के हितों को देखते हुए,गौआश्रयकेंद्र के निर्माण की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने