जौनपुर। दुवा के साथ हुई ईदगाह फर्श के काम की इबतिदा
नेक काम में सभी लोग लें बढ़चढ़ कर हिस्सा- शहर इमाम
मछलीशहर,जौनपुर। मछलीशहर नगर से सटे ईदगाह मछलीशहर पर आज शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम के हाथों पटिया रखकर ईदगाह के फर्श की बनने की शुरुवात की गई।
बताते चलें मछलीशहर नगर शाही ईदगाह के फर्श पुरानी होने की वजह से खराब हो गई थी। जिससे ईद की नमाज़ अदा करने में नमाजियों को दुश्वारी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए सीरत कमेटी के सदर शमशुल इस्लाम ने लोगों से फर्श बनवाने की अपील की। कस्बे सहित काफी लोगों ने पैसे से इमदाद करके मदद किया। आज ईदगाह के फर्श निर्माण कार्य की शुरुवात मौलाना अबुल कलाम साहब के हाथों पत्थर रखकर की गई। शहर इमाम ने अपने हाथों से पत्थर रखकर व दुआ कराकर फर्श बनने की शुरुवात की। एडवोकेट सैफुल इस्लाम ने लोगों से फर्श के काम में इमदाद करने की अपील की और कहा कि जो इंसान अल्लाह के घर को बनाने में हिस्सा लेगा अल्लाह पाक उसकी मदद करेंगे और दरजात बुलंद करेंगे। इस मौके पर हाफिज अफजल इनाम, सैफुल इस्लाम ,कल्लूखान ,फारूक ऑटो बैट्री,आरिफ अंसारी, इजहार खान ,बबलू खान, अजमत राईन , जीलानी, साजिद इकबाल,पप्पू , मंजूर,राशिद अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know