भटनी। आज दिन शनिवार को साहोपार महादेवा में श्री हरिश्चन्द्र सिंह के आवास पर गरीब असहाय लोगों को सान्वी सेवा संस्था युवा समाज सेवी अनुराग सिंह के तरफ से कम्बल का वितरण कराया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र प्रताप शाही व विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री अभय तिवारी,आशीष पासवान,भरथ सिंह,राकेश कुमार गोंड,हरिहर पासवान,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनुपम सिंह छात्र नेता हिमांशु सिंह आदि ने 200 गरीब परिवारों को कम्बल वितरण किया गया जिसे कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान दिखी सान्वी सेवा संस्था के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए अपनी संस्था की ओर से क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारों को कम्बल का वितरण कराया गया है जिसे ठंड से इन परिवारों को राहत मिल सके।
सान्वी सेवा संस्था की ओर से जरूरत मंद लोगो को बांटा गया कम्बल
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know