उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिरोजाबाद के ग्राम कोटकी में लगाई ग्राम चौपाल
सोशल सेक्टर की योजनाओं से पात्रों को किया लाभान्वित
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कतई नहीं होने दिया जाएगा
-श्री केशव प्रसाद मौर्य
सोशल सेक्टर की योजनाओं से पात्रों को किया लाभान्वित
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कतई नहीं होने दिया जाएगा
-श्री केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: 14 जनवरी 2023
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह शुक्रवार को टूंडला के ग्राम कोटकी में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना व जाना और मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि शीर्ष प्राथमिकता पर समस्याओं का निस्तारण कराएं। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर व जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। उप मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की इसके साथ ही दिव्यांगजन विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व अन्य सहयोगी उपकरण वितरण किए। उन्होने स्वंय सहायता समूहों के लाभार्थियों को छः करोड़ सत्ताईस लाख पच्चीस हजार की धनराशि का चौक प्रदान किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए, बाल विकास विभाग के लाभार्थी महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम को संपन्न किया और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उप मुख्यमंत्री ने जन चौपाल कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व समाज रथ के दो पहियों के समान होते है। साथ चलने के लिए दोनो पहिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी करें, ताकि हम मिलकर एक बेहतर व्यवस्थाऐं बना सकें। उन्होने भू माफियाओं को खुले मंच से हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी जमीनों, ग्राम सभा के चकरोडों व सम्पत्तियों को स्वंय से खाली कर दें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने मंच से ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि ग्राम सभा के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर अमृत सरोवर बनाए जाए और क्षेत्रीय लोगों के लिए बेहतर सुविधाऐं मुहैया कराई जाए। उन्होने केंद्र व प्रदेंश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 15 करोड़ गरीब असहाय व जरूरतमंदां को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियो को आवास उपलब्ध कराए जा रहें है और इसके साथ ही शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन, महापौर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर, पूर्व विधायक व हरिओम यादव, राकेश शंखवार, वृन्दावन लाल गुप्ता, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know