जौनपुर। अनुशासन महाविद्यालय के प्रथम वरीयता- डॉ.राजीव रतन सिंह

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में आज महाविद्यालय मे अनुशासनात्मक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जनपद प्रशासन और महाविद्यालय के अनुशास्ता समिति एवं छात्र छात्राओं तथा छात्र नेताओं की एक बैठक आहूत की गई।

जिस बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की, कार्यक्रम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार, चौकी इंचार्ज टी.डी कॉलेज एवं महिला थाना प्रभारी भी उपस्थित रही, छात्र छात्राओं एवं छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के अनुशासन के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अभी विगत कुछ दिन पहले जिन अराजक तत्वों ने एक छात्र की पिटाई की थी उनके खिलाफ प्राशासन द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है, तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही कालेज एवं प्रशासन द्वारा की गई है। शैक्षिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष लाइन बाजार ने कहा कि जो छात्र पठन-पाठन में रुचि ले रहे हैं उन्हें हर प्रकार संभव मदद की जाएगी महाविद्यालय में कोई बाहुबली बनने का प्रयास करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। महिला थाना प्रभारी स्नेहा ने कहा कि जो भी छात्र,छात्राएं महाविद्यालय में हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से असुविधा नहीं होगी, कोई भी छात्रा अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को महिला हेल्पलाइन पर वह सूचना दे सकती है, उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा। मुख्य अनुशास्ता डॉ.राजीव रतन सिंह ने कहा कि  महाविद्यालय में अनुशासन महाविद्यालय के प्रथम वरीयता है, जिसे हमारे अनुशासन मंडल द्वारा कड़ाई से पालन किया जा रहा है, इसी संदर्भ में 5 छात्रों निष्कासित भी किया गया है। कार्यक्रम में अनुशासन मंडल के सदस्य डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ. रीता सिंह डॉक्टर जेपी सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ. जितेश् सिंह डॉ.अवनीश सिंह विशाल सिंह अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने