औरैया // अजीतमल उपकेंद्र की मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार सुबह कस्बे की बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे बाधित रही कई प्रयासों के बाद भी मशीन दुरुस्त न होने पर देर शाम को ग्रामीण फीडर से लाइन जोड़कर आपूर्ति बहाल की गई बिजली गुल होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा अजीतमल फीडर की मशीन के सुबह सात बजे जंपर फुंक गए इससे कस्बे की आपूर्ति बाधित हो गई बिजली न आने से लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंचा लोग सुबह से ही नलों पर पानी भरते नजर आए घरों में हीटर और ब्लोअर न चल पाने की वजह से लोग ठंड से ठिठुरते रहे वहीं इसका असर सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग पर पड़ा बिजली न आने से उनकी दुकानों व कारखानों की मशीनों का संचालन नहीं हो सका इधर विभाग की ओर से मशीन के जंपर जोड़कर आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ ही मिनट बाद दोबारा से मशीन में फाल्ट हो गया तकनीकी खामी दूर होती न देख विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीण फीडर से लाइन जुड़वाई जेई राजवीर सिंह ने बताया कि रमपुरा फीडर से लाइन को जोड़कर कस्बे की आपूर्ति बहाल की गई है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने