जौनपुर। राजस्व मंत्री ने दिलाया नव निर्वाचित अधिवक्ताओं को शपथ
दबे,कुचले,कमजोर की आवाज उठाना अधिवक्ता का धर्म- अनूप प्रधान
मछलीशहर,जौनपुर। तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश राजस्व मंत्री अनूप प्रधान ने कहा की दबे,कुचले,कमजोर की आवाज उठाने व न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ता करते हैं जो सम्मान के पात्र हैं। इसी क्रम विधायक रागिनी सोनकर ने भी अधिवक्ता साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि अधिवक्ता और डॉक्टर दोनो इंसान की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
तहसील परिसर में मंगलवार को अधिवक्ता समिति नव निर्वाचित अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री ने बिचार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि गरीब से गरीब कमजोर से कमजोर व्यक्ति को आपके माध्यम से लाभ मिलता है।नअसहाय को धन के अभाव में न्याय दिलाते हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि जीरो तालरेन्स की निति पर कार्य हो। कोई भ्रष्टाचार का आरोपी बक्सा नहीं जाएगा। सभी मुकदमों का निर्धारण समय सीमा के ही अंदर हो। न्याय के लिए अनायास वाद्कारियों को तहसील के चक्कर न काटने पड़ें। अधिवक्ताओं ने आठ सुत्रिय मांगों का ज्ञापन मंत्री को दिया। अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,महामंत्री बनवारी राम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश,उपाध्यक्ष अनुराग सिन्हा सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। इस मौके पर डा तेज बहादुर यादव ने राजस्व मंत्री को अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया। डा आरबी चौहान ने भी मंत्री को मोमेंटो और पुष्प भेंट किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know