*यूरिया खाद की किल्लत से किसान हो रहें परेशान*




    बहराइच (ब्यूरो)पयागपुर  किसानों को यूरिया ना मिलने से हाहाकार की स्थित है, किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है वह दर-दर भटक रहे, यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को जूझना पड़ रहा है ,पयागपुर ब्लाक के अंतर्गत बस स्टॉप पयागपुर कोट बाजार ,भूप गंज, खुटेहना, सेमरियावा, चौराहा, नथुनिया मोड़ चौराहा ,सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में खुले प्राइवेट खाद दुकानों पर यूरिया खाद का अभाव दिखाकर मनमाने भाव से खाद की कालाबाजारी की जा रही है, किसानों को जहां इस समय अपने गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए यूरिया की आवश्यकता है, वही प्राइवेट दुकानों पर ₹300 में खुलेआम खाद बेची जा रही है, साथी जिंक किसानों को लेने का दबाव भी दुकानदार बना रहे जिसका पैसा अलग से वसूला जा रहा हैl खाद लेकर पयागपुर से लौट रहे कृषक फौजदार ,श्रीराम ,गुठे, महाराज दिन, से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्राइवेट दुकान से खाद लाए हैं केवल यूरिया लिया जाए तो ₹300 ,जिंक भी लेंगे तो साढे ₹300 में यूरिया,मिल रही हैl जिस से किसानों का शोषण हो रहा हैl इस विषय पर जब उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों का स्टॉक चेक कराया जाएगाl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने